Wednesday, 13 February 2019

Difference Between Trade Discount & Cash Discount

व्यापारिक छूट और नकद छूट में अंतर
(Difference Between Trade Discount & Cash Discount)


व्यापारिक छूट

(Trade Discount)

नकद छूट
(Cash Discount)

ये छूट सामान बेचते समय दी जाती है।
ये छूट पेमेंट लेते समय दी जाती है।
ये छूट एक फिक्स रकम से ऊपर का सामान खरीदने पर दी जाती है।
ये छूट एक फिक्स टाइम से पहले पेमेंट मिलने पर दी जाती है।
इस छूट की रकम को बीजक में पेमेंट वाली रकम   से घटा दिया जाता है।
इस छूट की रकम को पेमेंट मिलने पर कुल रकम से घटा दिया जाता है।
ये छूट बिक्री बढ़ने के लिए दी जाती है।
ये छूट तुरंत पेमेंट लेने के लिए दी जाती है।

ये छूट सामान के अंकित मूल्य पर दी जाती है।
ये छूट पेमेंट मिलने वाली रकम पर दी जाती है।

इस छूट का लेखा नहीं किया जाता है।
इस छूट का लेखा किया जाता है।

No comments:

Post a Comment