Wednesday, 13 February 2019

Meaning & Types of Discount

छूट का अर्थ और प्रकार
(Meaning & Types of Discount)
छूट का अर्थ
(Meaning of Discount)-
जब कोई ग्राहक कोई सामान खरीदता है तो दिए जाने वाली रकम पर कुछ रकम व्यापारी द्वारा छोड़ दी जाती है ये रकम ही छूट कहलाती है। व्यापारी अपनी बिक्री बढ़ाने या तुरंत भुगतान पाने के लिए छूट देता है
छूट के प्रकार
(Types of Discount)-
छूट तीन तरह की हो सकती है-
1.   व्यापारिक छूट (Trade Discount)
2.   नकद छूट (Cash Discount)
3.   विशेष छूट (Special Discount)

1.   व्यापारिक छूट- ऐसी छूट जो ग्राहकों को किसी सामान के सूची मूल्य कुछ प्रतिशत की दर पर दी जाती है । इस छूट को व्यापारी अपनी बिक्री बढ़ने के लिए देता है । इस छूट की एंट्री जर्नल लेखों में नहीं की जाती है

2.   नकद छूट- कोई भी सामान बेचने के बाद व्यापारी अपने ग्राहकों को सूचित करता है की अगर वो इसका पेमेंट तुरंत या एक फिक्स टाइम के अंदर करेंगे तो उन्हें कुछ रकम छोड़ दी जाएगी।

3.   विशेष छूट- ये छूट केवल कुछ विशेष ग्राहकों को अपना फिक्स ग्राहक बनाने या एक फिक्स रकम के ऊपर का सामान खरीदने पर ही दी जाती है। जर्नल लेखों में इनकी भी कोई एंट्री नहीं की जाती है

No comments:

Post a Comment