नमस्कार दोस्तों मेरा
नाम फैशल खान है और आप विजिट कर रहे हैं Faishal's Blog यहाँ मैं आपकी हेल्प के लिए
कॉमर्स नॉलेज लेकर आता हूँ ऐसी ही कॉमर्स नॉलेज के लिए फॉलो कीजिये हमारा ब्लॉग और
विजिट करते रहिये। दोस्तों आज का हमारा टॉपिक है जर्नल एंट्री किस तरह की जाती हैं।
अगर आप किसी अकाउंटेंट की जॉब के लिए भी जाते हैं तो उसके लिए आपको कम से कम टैली का
आना बहुत जरुरी है और टैली के लिए जरुरी है
आपका जर्नल एंट्री का आना।
जर्नल एंट्री
करना
जर्नल एंट्री के लिए
हमें एक फॉर्मेट
तैयार करना होता
है जिसमें 5
कॉलम होते हैं
पहला Date, दूसरा
Particulars, तीसरा Ledger Folio, चौथा
Amount Debit और पाँचवा Amount Credit
किसी भी लेन
देन का लेखा
करने के लिए
सबसे पहले उस
लेन देन को
समझना चाहिए
जर्नल एंट्री में २
खाते कम से
कम प्रभावित होते
हैं उदाहरण के
लिए- राम से
पेमेंट मिली
यहाँ पर वो
दो खाते हैं-
राम और पैसे
मिलने वाली चीज
को हमेशा डेबिट
किया जाता है,
यहाँ पर हमें
पैसे मिले हैं
तो Cash Account Debit
और जो बचा
हुआ खाता यानि
राम को हम
क्रेडिट करेंगे To Ram
इस तरह से
हमारी एंट्री होगी-
Cash Account Debit
To Ram
(Payment received from Ram)
इसी तरह चलिए
कोई दूसरी एंट्री
बनाते हैं। कुछ
पैसे लगाकर बिज़नेस
स्टार्ट किया यहाँ
पर वो दो
खाते होंगे- पैसे और
कैपिटल
दोस्तों कैपिटल होती है
जब किसी भी
बिज़नेस को
शुरू करने के
लिए जो पैसे
लगाए जाते हैं
तो इस तरह
ये एंट्री होगी-
Cash Account Debit
To
Capital A/c
(Business started with cash)
अगर किसी तरह
का कोई खर्चा
होता है जैसे-
सैलरी का पेमेंट
किया, मजदूरी दी,
किराया दिया
तो खर्चे डेबिट होंगे
और पेमेंट पैसे
से किया जाता
है तो उसे
क्रेडिट किया जायेगा
Salary/Wages/Rent
Account Debit
To Cash A/c
(Salary/Wages/Rent
paid)
नोट-
1.
किसी
भी व्यक्ति के
नाम के साथ
खाता शब्द नहीं
लगाया जाता है
2.
मिलने
वाली चीज को डेबिट और जो चीज हमारे पास से जाती है उसे क्रेडिट किया जाता है
3.
Debit
को शॉर्ट में हम Dr. लिख देते हैं इसके बाद क्रेडिट वाले खाते को अगली लाइन में थोड़ा
स्पेस देकर To लिखकर क्रेडिट खाते का नाम लिख देते हैं

No comments:
Post a Comment